अन्नपूर्णा महोत्सव
Yogesh suryawanshi 18 अक्टूबर, शनिवार
सिवनी/सीलादेही : प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी “अन्नपूर्णा महोत्सव” बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। यह पावन महोत्सव धनतेरस से प्रारंभ होकर कार्तिक पूर्णिमा तक चलता है।
महोत्सव के अंतर्गत कार्तिक पूर्णिमा के पावन दिवस —
दिनांक: 5 नवम्बर 2025, दिन बुधवार को
पवित्र धाम पर भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर समस्त श्रद्धालु एवं भक्तजन सपरिवार पधारकर माँ अन्नपूर्णा के आशीर्वाद का लाभ लें और भंडारे में सम्मिलित होकर पुण्य प्राप्त करें।
आप सभी से सादर अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस धार्मिक आयोजन की शोभा बढ़ाएँ।
स्थान: माँ वैष्णवी देवी धाम, ग्राम सीलादेही, जिला सिवनी (म.प्र.)
