Yogesh Suryawanshi 09 अक्टूबर, बुधवार
सिवनी/खेरीटेक : NH 44 नागपुर रोड स्थित खेरीटेक में सार्वजनिक मां भगवती पूजा उत्सव दुर्गा पूजा उत्सव समिति के तत्वाधान में प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर खेरीटेक दुल्हन की तरह विशेष लाइटिंग से सजाया गया। मां भगवती की मनमोहक, आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गई है। प्रति दिन भक्ति भाव से मां भगवती की आरती के पश्चात खीर पूरी वितरण की जाती है। 09 अक्टूबर बुधवार को मातारानी के दरबार में देवी जागरण का आयोजन जारी है। 10 अक्टूबर गुरुवार को अष्टमी,11 अक्टूबर शुक्रवार को हवन पूजन महाप्रसाद वितरण किया जाएगा,12 अक्टूबर शनिवार को विशाल भंडारा 13 अक्टूबर रविवार को मां भगवती ग्राम भ्रमण कर गंगा जी में

brp_mask:0;
brp_del_th:null;
brp_del_sen:null;
delta:null;
module: photo;hw-remosaic: false;touch: (0.56805557, 0.396875);sceneMode: 8;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;HdrStatus: off;albedo: ;confidence: ;motionLevel: 0;weatherinfo: null;temperature: -1;
विसर्जन किया जाएगा।