रुखड़ बफर में तेन्दुआ ने किया बकरी का शिकार,
Yogesh suryawanshi 11 अगस्त, रविवार
सिवनी/कुरई : आदिवासी बाहुल्य बिकास खंड कुरई के ग्राम पंचायत पाटन कुरई वन सामान्य के कक्ष क्रमांक 278 बीट पाटन के जंगल में मवेशियों को लेकर गए बालक राम घराडे पिता सुखराम घराडे उम्र लगभग 53 वर्ष को 4:30 में बाघ के हमले से गम्भीर रूप से घायल को कुरई में प्राथमिक उपचार के बाद नागपुर रिफर किया गया।
रुखड़ बफर क्षेत्र अधिकारी शुभम बरोनिया ने बताया कि के मोहगांव रुखड के जंगल में तेंदुआ ने एक बकरी का शिकार किया है लगभग शाम 4 बजे जानकारी मिलते ही स्टाफ ने कैमरे लगा दिया है।
इनका कहना है कि- जंगल में बाघ के हमले से घायल का प्राथमिक उपचार कुरई में करा कर नागपुर लेकर जा रहे हैं- वन परिक्षेत्र अधिकारी घनश्याम चतुर्वेदी