एक सप्ताह में दूसरी घटना
Yogesh suryawanshi 01 अगस्त, गुरुवार
सिवनी/खंडासा : खवासा सामान्य वन परिक्षेत्र मैं मैं एक सप्ताह में बाग का दूसरा हमला हुआ जिसमे गोबर्धन पटले की मौत हुई थी, वही आज फिर आदम खोर बाघ के द्वारा खंडासा टोला निवासी छोटेलाल वेध पिता बुधिया उम्र लगभग 70 वर्ष समय 3:45 मे घर से अपनी मवेशी को लेकर घर से लगे जंगल में गया था कि बाघ ने गम्भीर रूप से घायल हो गए।
इनका कहना है कि – भेस लेकर गए थे बाघ ने एक पंजा मारा है, बुजुर्ग होने के कारण गिरने से हाथ व पेर में फेक्चर हुआ है कुरई उपस्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद नागपुर लेकर जा रहे हैं-घनश्याम चतुर्वेदी खवासा सामान्य वन परीक्षित अधिकारी