स्थानीय कर्मचारियों की मिलीभगत से मंडी को हो रहा था नुकसान
Yogesh suryawanshi 28 अक्टूबर, मंगलवार
सिवनी/केवलारी : कृषि उपज मंडी समिति केवलारी के सचिव एवं उड़नदस्ता दल ने सोमवार को अवैध मक्का परिवहन करते एक ट्रक को पकड़ा। यह कार्रवाई संयुक्त संचालक, आंचलिक कार्यालय जबलपुर के निर्देश पर मंडी अधिनियम 1972 की धारा 19(4) के तहत की गई।
जांच में पाया गया कि वाहन क्रमांक MH 40 BL 7997 से फर्म एस. के. ट्रेडिंग एंड ट्रेडर्स द्वारा बिना अनुमति के 302.60 क्विंटल मक्का का परिवहन किया जा रहा था। दल ने मौके पर दाण्डिक कार्यवाही करते हुए कुल 41,148/- राशि मंडी समिति में जमा कराई।
राजस्व विवरण:
मंडी शुल्क 31,790, समझौता शुल्क 3,000, निराश्रित शुल्क 6,358।
सूत्रों के अनुसार, क्षेत्र में वर्षों से जमे कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से इस तरह का अवैध परिवहन चल रहा था, जिससे मंडी बोर्ड को राजस्व की हानि हो रही थी।
मंडी सचिव ने चेतावनी दी है कि भविष्य में इस प्रकार की गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
