Yogesh suryawanshi 07 शुक्रवार
सिवनी/सुकतरा : महाराष्ट्र के ग्राम मालेगांव पंचमुखी हनुमान जी की प्रेरणा से विश्व शांति के लिए शशि सिंह उम्र लगभग 31 वर्ष निवासी कायर जिला यवतमाल 28 मई मंगलवार से पद यात्रा कर रहे हैं श्री राम धाम अयोध्या तक प्रति दिन 25 km की यात्रा के बाद मंदिर,पेट्रोल पंप या किसी पेड़ के नीचे रात्रि विश्राम के बाद पुनः अपनी यात्रा करते हैं। लगभग अभी 11 दिनों में 260 km की यात्रा कर चुके शशि जी ने बताया कि गुड़ चना एवं फल लेते हैं। लहशुन प्याज बर्जित है।