लुटेरों को पुलिस का भय नहीं, दिनदहाड़े डेढ़ लाख रुपए की लूट

 

Yogesh suryawanshi 07 फरवरी, गुरुवार

 

सिवनी/कलबोड़ी : जिले के कुरई थाना क्षेत्र स्थित पंजाब नेशनल बैंक कलबोडी में 06 जनवरी गुरुवार लगभग 02 किसान राजकुमार चंद्रवंशी पिता मनोरी लाल चंद्रवंशी उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी सारसडोल थाना लखनवाड़ा गुरुवार को एक लाख पचास हजार रुपए पंजाब नेशनल बैंक कलबोडी से लेकर बाईक पर सवार होकर कुछ ही दूर पहुंचे पीछे से बाईक पर सवार दो नकाब पोश बाईक से थैला छुड़ा कर वापिस पीछे की ओर ही भागे किसान ने तत्काल भाजपा नेता छत्रपाल सनोदिया को आप बीती बताई छत्रपाल सनोदिया ने संबंधित थाना लखनवाड़ा थाना प्रभारी को जानकारी दी। लखनवाड़ा थाना प्रभारी दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे पर घटना स्थल कुरई थाना क्षेत्र में आने के कारण कुरई थाना में एफ आई आर दर्ज कराने की बात कही कलबोडी स्थित पंजाब नेशनल बैंक से ही लुटेरे किसान पीछा कर रहे थे,पुलिस अभी तक लुटेरों को नहीं पकड़ पाई। पुलिस बैंक में लगे सीसीटीबी कैमरों को खंगाल रही है। लुटेरों को पुलिस का भय नहीं ओर दिनदहाड़े लुटेरों ने डेढ़ लाख रुपए उड़ाए। कुरई थाना के मोहगांव बीट प्रभारी आकाश जायसवाल से बात करने पर उन्होंने बताया कि टी आई साहब मामले की जाँच कर रहे हैं,कुरई थाना प्रभारी से फोन पर बात करने की लगातार घंटी जाती रही पर फोन नहीं उठाया गया।

 

इनका कहना है कि — एफ आई आर रजिस्टर्ड करके इन्वेस्टीगेशन जारी है। जल्द ही बाईक सवार लुटेरो का पुलिस जल्द ही खुलासा करने की बात कही – एस डी ओ पी बरघाट ललित गठरे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *