
MP NEWS : सुकतरा चौक पर ओवरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर हुई बैठक
SDM, तहसीलदार, NHAI अधिकारी व ग्रामीण रहे मौजूद
Yogesh suryawanshi 27 अक्टूबर, सोमवार
सिवनी/सुकतरा : कुरई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सुकतरा में बीते शुक्रवार रात NH-44 पर हुई कार और बाइक की टक्कर में युवक की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा लगाए गए चक्काजाम के पश्चात सोमवार को ग्राम पंचायत कार्यालय में प्रशासन, पुलिस, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) अधिकारियों एवं ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में SDM प्रशांत उईके, तहसीलदार सुधीर चौधरी, थाना प्रभारी कृपाल सिंह टेकाम, NHAI के अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। बैठक में सुकतरा चौक पर लगातार हो रहे सड़क हादसों और अब तक दर्जनों मौतों को देखते हुए ओवरब्रिज या अंडरपास के निर्माण की मांग रखी गई।
NHAI अधिकारियों ने बताया कि इस मांग को उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाया जाएगा तथा लगभग 6 माह में कार्य आरंभ करने की संभावना जताई। उन्होंने यह भी कहा कि NH-44 का यह हिस्सा 4 लेन से 6 लेन में परिवर्तित हो चुका है, जिसके चलते हाइवे पर दुकानदारों से अतिक्रमण हटाने में सहयोग की अपील की गई।
SDM प्रशांत उईके ने बैठक में ग्रामीणों से अपील की कि वे सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाएं, कम उम्र के बच्चों को वाहन न दें, बिना हेलमेट और नशे में वाहन न चलाने की शपथ दिलवाएं। उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी इस अभियान में भाग लेंगे।
पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष देवेंद्र राहंगडाले ने बताया कि पूर्व सांसद ढाल सिंह बिसेन द्वारा यह मांग पहले भी केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को भेजी गई थी, परंतु अब तक निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि सुकतरा चौक पर ट्रैफिक का दबाव अधिक रहता है, क्योंकि यहां गोंडेगांव-वैनगंगा, संदीपनी विद्यालय-नेशनल पार्क कर्मचारी, बदलपार मार्ग और नागपुर-जबलपुर मार्ग एक साथ जुड़ते हैं।
समाजसेवी नरेश चौरसिया से सहित अन्य ग्रामीणों ने मांग की कि जब तक ओवरब्रिज का निर्माण नहीं होता, तब तक NHAI कर्मचारी स्कूल के समय बच्चों को सड़क पार कराने में सहयोग करें, और पुलिस सड़क किनारे खड़े वाहनों व दुकानों के बाहर अव्यवस्थित पार्किंग पर चालानी कार्रवाई करे।
इस पर तहसीलदार सुधीर चौधरी ने निर्देश दिए कि ग्राम कोटवार और NHAI कर्मचारी स्कूल के समय पर उपस्थित रहकर वाहनों को रोकें और बच्चों को सुरक्षित सड़क पार कराएं।
जनपद उपाध्यक्ष हरदीप भाटिया ने भी मोहगांव में सर्विस रोड, ब्रेकर और सुकतरा ओवरब्रिज के निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू करने की बात कही।
वहीं सोमवार चार बजे स्कूल छुट्टी के समय NHAI कर्मचारी मौके से अनुपस्थित पाए गए। सूचना पर थाना प्रभारी कृपाल सिंह तेकाम व पुलिस टीम ने स्वयं हाइवे पर खड़े होकर बच्चों को सुरक्षित पार कराया।
