उड़नदस्ता ने पकड़ा सोयाबीन से भरा ट्रक, 85 हजार की वसूली
Yogesh suryawanshi 11 सितंबर, गुरुवार
सिवनी/कुरई : संयुक्त संचालक मंडी बोर्ड आंचलिक कार्यालय जबलपुर के मार्गदर्शन में बुधवार 10 सितम्बर को संभागीय उड़नदस्ता दल ने मेटेबानी-खवासा नागपुर रोड पर बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान ट्रक (क्रमांक एमएच 49 टी 1184) को पकड़ा गया।
जांच में पता चला कि ट्रक में छतरपुर से नागपुर ले जाई जा रही 250 क्विंटल 15 किलो सोयाबीन की अवैध खेप भरी थी। मध्यप्रदेश कृषि उपज मंडी अधिनियम 1972 की धारा 19(6) के तहत कार्रवाई कर ट्रक जब्त किया गया और पंचनामा बनाकर मंडी सचिव सिवनी प्रकाश मार्को को सौंपा गया।
इस कार्रवाई में कुल ₹85,448 की वसूली की गई।
पाँच गुना मंडी शुल्क : ₹67,040
निराश्रित शुल्क : ₹13,408
समझौता शुल्क : ₹5,000
सूत्रों के अनुसार पकड़ा गया ट्रक छतरपुर के एक कूचिया व्यापारी का है, जो गैर-अनुज्ञप्तिधारी बताया जा रहा है। व्यापारी ने मंडी शुल्क जमा कर राहत तो पा ली, लेकिन यह सवाल अब भी बना हुआ है कि क्या यह सोयाबीन चोरी की खेप थी?
स्थानीय कर्मचारियों की अनभिज्ञता और लापरवाही से मंडी क्षेत्र में अवैध अनाज परिवहन लगातार जारी है। वहीं, जबलपुर से आई उड़नदस्ता टीम लगातार कार्रवाई कर रही है, जिससे मंडी प्रशासन की चुप्पी पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
