Yogesh suryawanshi 01 जून,शनिवार
सिवनी/कुरई/बादलपार : कुरई थाना क्षेत्र के बादलपार पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम बेलपेट के हलाल घाट में गुरुवार की रात्रि में हलाल घाट के पेंच नदी में पोकलैंड मशीन से अवैध रेत खनन की शिकायत ग्रामीणों द्वारा 2 दिनों से संबंधित अधिकारियों से की जा रही थी। कि नदी से निकाल कर किसी किसान के खेत में डंप किया जा रहा था। जो रात्रि में पुलिस बल के साथ पहुंचे जांच दल एवं चौकी पुलिस के जाने के पूर्व भी पोकलैंड मशीन क्रमांक EX200 पेंच नदी से दूर खेत में छोड़कर भाग गए एवं डंप की हुई रेत ट्रैक्टर क्रमांक Mp 28 AC 5478 के द्वारा धुलाई कर रहे थे। पड़कर चौकी बादलपार में अभिरक्षा में रखा गया। खनिज अधिकारी डेहरिया को राजस्व पटवारी अजय बघेल पटवारी हल्का नंबर 4 ने बताया गया बेल पेट में जो खदान स्वीकृति की गई है वह खसरा नंबर 54 बताया जिस जगह पर अवैध उत्खनन किया जा रहा था। वह खसरा नंबर एक है। जो अवैध तरीका से खनन किया जा रहा है। कार्रवाई के दौरान खनिज अधिकारी रंजीत दरिया राजस्व पटवारी अजय बघेल, दुर्गा प्रसाद उइके ,के वह पुलिस बल मौजूद रहा