पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार
Yogesh suryawanshi 03 सितंबर,मंगलवार
सिवनी/कलबोडी : कुरई थाना क्षेत्र के ग्राम कलबोड़ी निवासी लाजवंती सनोडिया एवं उनकी बेटी 3 वर्षीय बेटी आहना का छपारा बैन गंगा में शव मिलने के पश्चात लाजवंती का मायका पक्ष ने हत्या की आशंका व्यक्त की थी। ज्ञात होगी लाजवंती का 4 वर्ष पूर्व धनोरा के साजपानी निवासी रोहित सनोडिया के साथ विवाह हुआ था । 12 अगस्त की शाम कलबोड़ी कॉलेज से शाम 6:00 बजे सिवनी पहुंची थी। मां बेटी की लाश बहन गंगा की छपरा पुल के नीचे पाई गई थी। जिसको लेकर परिजनों ने इसे आत्महत्या नहीं हत्या की बात कही थी। मामले की जांच छपारा पुलिस द्वारा की जा रही है। गौशलभ है कि इसी मामले को लेकर लाजवंती सनोडिया का भाई एवं मामा अमित सनोडिया ने जिला पुलिस अधीक्षक को सोपे ज्ञापन में कहा है। कि पुलिस द्वारा अपराध दिनांक से ही जांच में लापरवाही की जा रही है। सत्य को छुपाया जा रहा है। पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों से किसी तरह की कोई पूछताछ नहीं की जा रही है ना ही मृतका के घर से निकलने की सीसीटीवी की जांच की गई। और मृतिका घटना स्थल तक कैसे पहुंची उन्होंने कहा कि हमें शंका है, कि हमारी बहन व भाजी मृतिका को मारकर नदी में फेंका गया है। आरोपियों के ऊपर पूर्व में भी शिकायत की गई थी वह मामला न्यायालय में आज भी लंबित है।