Yogesh suryawanshi 25 अगस्त,रविवार

सिवनी/सीलादेही : सिवनी बिकास खंड के ग्राम पंचायत सीलादेही में हरछठ का व्रत भाद्रपद माह के कृष्णपक्ष की षष्टी तिथि को माताओं ने बिधि विधान से पूजन कर संतान की उन्नति,लंबी आयु के लिए व्रत रखा।इस व्रत में माताओं ने पारम्परिक रूप से गोबर का छट माता का चित्र बनाकर भगवान श्री गणेश,शिव और माता गोरा से संतान की शुभ मंगल कामना कर दीर्घ आयु के लिए रखा व्रत। पूजन आरती के पश्चात प्रसाद बितरण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *