Yogesh suryawanshi 26 मार्च, मंगलवार

सिवनी/सुकतरा : कुरई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत वेलगाव ओर सुकतरा के मध्य वनी पुलिया में आये दिन घटना दुर्घटना होते रहती है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क एवं पुलिया के निर्मण करते समय पुलिया को सीधा करने के लिए ग्रामीणों द्वारा बोला गया पर निर्माणाधीन कम्पनी ने पुलिया को सीधा नही बनाया आने जाने बाले को सामने दिखाई नही पड़ता ओर अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल नीचे पुलिया में गिर पड़ते हैं।साथ ही पुलिया के दोनों तरफ स्पीड ब्रेकर बनाने बोला गया पर उन्होंने इस ओर कभी ध्यान नहीं दिया।
पूर्व जनपद उपाध्यक्ष देवेंद्र राहंगडाले ने बताया कि दिनाक 25 मार्च दिन सोमवार को लगभग तीन बजे फिर से एक बड़ा घटना घट गई। सामने से आ रही मोटरसायकिल अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे जा गिरी जिसमे बेलगांव निवासी खुमान सिह वाघड़े उम्र 55 वर्ष और बलराम बिस्वकर्मा 58 वर्षीय ये दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें ग्रामीणों की मदद से
तुरन्त एम्बुलेंस बुलाकर जिला अस्पताल उपचार के लिए पहुँचाया गया। गम्भीर चोट आने के कारण खुमान सिह को नागपुर और बलराम को जबलपुर रिफर किया गया है।

ग्रामीणों द्वारा निर्माणाधीन कंपनी एवं संबंधित विभाग के उच्य अधिकारी से पुलिया के दोनों ओर ब्रेकर ओर पुलिया को सीधा किया जाए ताकि भविष्य में कोई बड़ी घटना दुर्घटना न हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed