Yogesh suryawanshi 04 जून, मंगलवार
सिवनी/पिपारडाही : लखनवाड़ा थाना क्षेत्र के प्रभारी सी के सिरामे द्वारा बताया गया कि रात्रि लगभग 11 बजे छिंदवाड़ा से सिवनी मार्ग पर कोहका से भण्डारपुर आते समय पीपरडाही आर टी ओ बेरियर के सामने भण्डारपुर निवासी अनिल पिता राजाराम सनोडिया उम्र लगभग 35 वर्ष अपनी मोटरसाइकिल वाहन क्रमांक MP 22 MK 1695 हौंडा साइन को अज्ञात वाहन की टक्कर से घटना स्थल पर ही मौत हो गई।मर्ग कायम कर उक्त वाहन कि जाँच पड़ताल की है रही है।