Yogesh suryawanshi 05 जनवरी, रविवार
सिवनी/लखनवाड़ा : लखनवाड़ा थाना क्षेत्र में वैनगंगा पर बने ब्रिज में लगभग 4 बजे छिंदवाड़ा से सिवनी की ओर आ रहे मोटरसाइकिल क्रमांक MP 28 ML 2289 पर सवार पारस बुनकर पिता साधु बुनकर 25 वर्ष निवासी छिंदवाड़ा को ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल में डॉ ने मृत घोषित किया वही विशाल मर्सकोले पिता संतु मर्सकोले 23 वर्ष निवासी छिंदवाड़ा को गंभीर रूप से घायल का जिला अस्पताल में उपचार जारी है। वैनगंगा ब्रिज पर पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन की टक्कर से गिरने पर सिर पर गंभीर चोट लगने से एक मौत ओर एक का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।