Yogeah suryawanshi 05 मई, रविवार
सिवनी : जिला मुख्यालय के छिंदवाड़ा चौक पर स्थित वर्षो पूरा हेंडपम्प को बगैर किसी जानकारी के बगैर किसी से बताए अचानक से छिंदवाड़ा चोक का पुराना हेंडपम्प को नगर पालिका परिषद ने बंद किया जिससे लगभग मंगलीपेट,छिंदवाड़ा चौक, फल-सब्जी मंडी तक के पानी लेकर जाते थे इस हेंडपम्प से नगर पालिका परिषद द्वारा चलाई जा रही नल जल योजना कभी भी बंद हो जाती है, इसी हेंडपम्प से पानी की पूर्ति होती है।इस भीषण गर्मी में जहाँ पर यात्रियो को पेयजल की कोई भी सार्वजनिक प्याऊ नही बनाया गया रहवासियों ने नगर पालिका के इस कृत्य से आक्रोश व्याप्त है। पानी की समस्या को लेकर जिला महामंत्री अजय डागोरिया, किसान मोर्चा के महामंत्री शिव सनोडिया, भीषण गर्मी में पानी की समस्या को देखते हुए जिला कलेक्टर को आवेदन देखकर पानी की समस्या से अवगत कराया पर यह दिनाँक तक नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी के कान में जु तक नहीं रेंगी जिससे दुकानदार, रहवासियों ने भीषण गर्मी को देखते हुए तत्काल हेंडपम्प को शुरू किया जाए। रहवासी नरेंद्र सनोडिया,विक्की कटारिया, नारायण प्रसाद,राहुल वर्मा,मुकेश यादव,किशोर साहू,शुभम चोरसिया,सहित अन्य रहवासी