Yogesh suryawanshi 18 जुलाई,गुरुबार
सिवनी/आमाझिरी :जिले के कुरई बिकास खंड के ग्राम आमाझिरी में विश्व बाघ दिवस के अवसर पर पेच टाईगर रिजर्व के अंतर्गत एकीकृत माध्यमिक शाला आमाझिरी में वन विभाग के अधिकारियो की उपस्थिति में वन एवं वन्य जीवों के विषय में जानकारी दी गई। उसके उपरांत आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने बाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।जिसमे शाला प्राचार्य आई डी सूर्यवंशी,नामदेव जी, सीताराम ऊइके,सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी भूपेंद्र राजपूत,आकाश जायसवाल, अंकेश हिंगे, जयंत भोमल,सहित अन्य ग्रामीणजनों की उपस्थिति में आयोजन हुआ।