वृक्ष ओर जल बिना जल जीवन संभव नही,

Yogesh suryawanshi 16 जून,रविवार

सिवनी/मुंडारा : जिले के कुरई बिकास खंड के ग्राम पंचायत परतापुर के मुंडारा में प्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने रविवार 16 जून को गंगा दशहरा के अवसर पर कुरई विकास खंड में स्थित बैनगंगा नदी के उद्गम स्थल मुंडारा पहुंचे। मंत्री श्री पटेल ने उद्गम स्थलों में पूजन-अर्चन कर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित किया। मंत्री श्री पटेल ने मंचीय कार्यक्रम को संबोधित कर कहा कि नदियां जीवन का आधार हैं बिना वृक्ष के जल और बिना जल के जीवन संभव नही हैं। उन्होंने कहा कि हमारी आँखों के सामने बारहमासी नदियों का अस्तित्व आज संकटमय हो रहा हैं। हम सभी को जल संरक्षण की दिशा में कठोर कदम उठाने की आवश्यक हैं।

मंत्री श्री पटेल ने कहा कि हमें वर्तमान स्थिति को देखकर यह विचार करने की आवश्यकता हैं कि हम आने वाली पीढ़ी के लिए क्या छोड़कर जाएंगे। उन्होंने अपने उद्बोधन में गांधी जी के विचार ” पृथ्वी प्रत्येक मनुष्य की आवश्यकता की पूर्ति के लिए पर्याप्त संसाधन प्रदान करती है, लेकिन इससे मनुष्य के लालच की पूर्ति नहीं की जा सकती” का विशेष रूप से उल्लेख करते हुए सभी से प्रकृति के अनुरूप जीवन जीने का संकल्प लेंने की बात कही।

अधिक से अधिक हो वृक्षारोपण, प्रत्येक पौधे की जीवित रहने की उठाई जाये जिम्मेदारी

उन्होंने कहा कि हमे प्रकृति के प्रति संवेदनशील रहकर अब तक की गलतियों को सुधारने का प्रयास करना होगा। उन्होंने उपस्थित जनों को समाधान में भागीदार बनकर वृक्षारोपण तथा जल स्रोतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन की दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। मंत्री श्री पटेल ने जनप्रतिनिधियों तथा आमजनों से मानसून के दौरान वृक्ष लगाकर, उनके संरक्षण की जिम्मेदारी उठाने की बात कही। उन्होंने पंचायत के जनप्रतिनिधियों एवं कर्मचारियों से कहा कि पंचायत अंतर्गत होने वाला वृक्षारोपण वृहद स्तर का हो तथा लगाया गया हर पौधा जीवित रहे। इसकी जिम्मेदारी उठाई जाए।

जिले में अधिकतम खेत-तालाब बनाये जाने की कार्ययोजना की मंत्री पटेल ने की सरहाना

मंत्री श्री पटेल ने जिला प्रशासन द्वारा जल संरक्षण की दिशा में खेत-तालाब योजना अंतर्गत ग्रामवार किसानों के खेतों में बनाये जा रहे तालाबों को लेकर प्रशासन की सराहना की। उन्होंने उपस्थित कृषक बंधुओं को योजना का लाभ लेकर अपने खेतों में तालाब बनाने के लिए प्रेरित किया ताकि खेतों की सिंचाई के साथ-साथ जल के संरक्षण एवं भू-जल का स्तर बढ सके। उन्होंने सामुदायिक तालाबों के गहरीकरण तथा कृषि भूमि के उन्नयन के लिए कृषकों को तालाबों की मिट्टी खोदकर अपने खेतों में डालने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अवगत कराया कि किसान बिना रायल्टी के तालाबों से मिट्टी खोदकर अपने खेतों में बिना किसी रोक-टोंक के ले जा सकेंगे।

कार्यक्रम को संबोधित कर सांसद भारती पारधी द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान जैसी अभिनव पहल में बडी संख्या में जनभागिदारी के लिए उपस्थितजनों का धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम के अंत में मंत्री श्री पटेल द्वारा उपस्थित जनों जल संरक्षण की दिशा में कार्य करने शपथ दिलाई।उन्होंने आमजनों से आगे आकर जल संरक्षण की दिशा में आगे आकर कार्य करने की बात कही। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक दुबे, जिला पंचायत अध्यक्ष मालती डेहरिया, विधायक सिवनी दिनेश राय, विधायक बरघाट कमल मर्सकोले, पूर्व सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन, पूर्व विधायक नरेश दिवाकर, जनपद अध्यक्ष कुरई लोचसिंह मर्सकोले हरदीप भाटिया, जागेश्वर पांडे, संजय सोनी सुमित राय, राजू डहरवाल, लीना एडे, दुर्गा तेकाम अनिल सहारे, राकेश सनोडिया, सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं बडी संख्या में स्थानीय नागरिकगणों की उपस्थिति रही।मुंडारा में उक्त कार्यक्रम का संचालन सुकतरा मंडल प्रभारी एवं किसान मोर्चा के जिला महामंत्री शिव सनोडिया ने किया।

गंगा दशहरा पर्व पर दीपदान, सुहागले,गंगा जी की महाआरती,भजन संध्या, भंडारा प्रसाद बितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *