Yogesh Suryawanshi 09 नवम्बर, शनिवार

सिवनी/मोहगांव : कुरई थाना क्षेत्र अंतर्गत NH 44 नेशनल हाईवे नागपुर मार्ग पर स्थित पर मोहगांव सड़क पर शाम 6 बजे विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार बगैर नम्बर जान डियर टैक्टर चालक लवकेश पिता ओमप्रकाश गौतम झुरकी टोला मोहगांव ने सिवनी से नागपुर की ओर से आ रही पल्सर बाईक क्रमांक MH 40 CK 9382 को ज़ोरदार टक्कर मारी गंभीर रूप से घायलों को 1033,108 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जिसमें एक की मौत दो अन्य घायल का उपचार जारी है। मृतक का नाम हर्ष उम्र लगभग 20 वर्ष, गंभीर रूप से घायल रायबती पति नैन सिंग उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी राता मंडला, बबला पिता जगदीश मरकाम 20 वर्ष राता डुंगरिया मंडला का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।

कुरई पुलिस ने बताया कि टैक्टर को अपने कब्जे में लेकर थाना प्रांगड़ में खड़ा किया चालक फरार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *