वन विभाग एवं राजस्व विभाग ने सीलादेही वैष्णो देवी में पौधे रोपे,
Yogesh suryawanshi 10 जुलाई,बुधवार
सिवनी/सीलादेही : जिले भर में इन दिनों एक पौधा माँ के नाम अभियान में बड़ी संख्या में शामिल ही रहे हैं।पर्यावरण संरक्षण की दिशा में धरा को हरा भरा करने के लिए बड़ी संख्या में पौधा रोपण करते हुए पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी ली जा रही है। बुधवार को वन विभाग- एस एस उद्दे-मुख्य वन मंडल अधिकारी, एच एस मिश्रा वन परिक्षेत्र एवं पदेन वन मंडल अधिकारी दक्षिण, योगेश पटेल उपबंध मंडल अधिकारी सहित अन्य स्टाफ एवं राजस्व विभाग अनुभिगीय अधिकारी के निर्देशन में सिवनी तहशील के नायाब तशीलदार शनिपाल परतेती, नायाब तशीलदार दिगविजय परस्ते,आर आई अनिल मिश्रा, रतन साह ऊइके,सहित अन्य कर्मचारियों ग्रामीणजनों ने 170 द्वारा सीलादेही वैष्णो देवी की पहाड़ी पर आम, जामुन, नींबू, कटहल, सहित अन्य प्रजातियों के पौधे लगाकर सुरक्षा के व देख-रेख का संकल्प लिया।