NH-44 गोपालगंज बाईपास पर हुआ हादसा, ट्रक जब्त — पुलिस ने की पहचान की अपील
Yogesh suryawanshi 15 अक्टूबर, बुधवार
सिवनी/गोपालगंज : लखनवाड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 44 (NH-44) पर सोमवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक (क्रमांक RJ 14 GJ 6133) ने गोपालगंज बाईपास के पास एक अज्ञात विक्षिप्त व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 50 वर्ष है, उसकी दाढ़ी-मूंछ पकी हुई थी और वह मानसिक रूप से अस्वस्थ प्रतीत होता है। घटना की जानकारी ठाकुर ट्रांसपोर्ट के संचालक वृजमोहन बाबूलाल ठाकुर द्वारा पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही लखनवाड़ा पुलिस मौके पर पहुँची और शव को जिला अस्पताल भेजा, जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने ट्रक वाहन को जब्त कर चालक के विरुद्ध अपराध क्रमांक 470/2025 धारा 106(1) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
वहीं मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। शव को जिला अस्पताल मर्चुरी में सुरक्षित रखा गया है।
थाना लखनवाड़ा पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति मृतक की पहचान कर सके तो तत्काल पुलिस से संपर्क करें।
