Yogesh suryawanshi 01 जून,शनिवार
सिवनी/जोगीवाड़ा : जिले के कुरई विकास खण्ड के ग्राम जोगीवाड़ा में पाल समाज के तत्त्वाधान में रानी अहिल्या बाई होल्कर के जन्म दिवस के अवसर पर उनके छाया चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। एवं उनके जीवन परिचय पर प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य तेजसिंह रघुवंशी,जालमसिंह धनोरिया, शिवदयाल पाल, शिवराम पाल,कमलप्रसाद धनगर, राजेन्द्र धनगर, कमलेश धनगर,छबील पाल, संजय पाल, कामता प्रसाद पाल, अरविंद पाल,चिंता पाल, दिलीप पाल, दुर्गेश पाल, सुनील राय,शुभम पाल, नीलेश पाल,देवकरन पाल, शिवकुमार पाल, सीताराम पाल, बालचंद पाल सहित अन्य सामाजिक एवं ग्रामीण जनों की उपस्थिति रही।