Yogesh suryawanshi 22 दिसम्बर,

रविवार

सिवनी/खवासा : खवासा वन सामान्य परिक्षेत्र के सिल्लारी बीट क्रमांक 135 में खेत में जुताई कर रहे ग्राम खैररांझी निवासी सुखराम ऊइके पिता मूका ऊईके उम्र लगभग 55 वर्ष की घात लगाकर बैठे बाघ के हमले से मौत हुई। लगातार हो रही बाघ के हमले से आस पास के जंगल से लगे ग्रामों के ग्रामीणों में दहशत में हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी मुताबिक अपने खेत की जुताई करने गए सुखराम ऊइके पर बाघ ने हमला कर खींचते हुए पास ही लगी गन्नाबाड़ी में ले गया। बेल भाग कर घर पहुंचे तव परिजनों ग्रामीणों ने जाकर देखा तो बाघ बैठा हुआ था, ग्रामीणों द्वारा जोर जोर से हल्का कर बाघ को भगाया गया। वन विभाग को सूचना दी ग्रामीणों में बाघ के द्वारा लगातार हो रही घटनाएं से आक्रोश व्याप्त है वहीं बाघ को पकड़ने की लगातार मांग कि जा रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि पिपरबानी, जटामा, हाथीगढ़, सिल्लारी,खैररांझी, नयगांव,सहित अन्य गांवों में ग्रामीणों में भय व्याप्त है, ग्रामीणों ने की बाघ को पकड़ने की मांग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *