Yogesh Suryawanshi 25 अक्टूबर,शुकवार

 

सिवनी/लखनवाडा : जिले के लखनवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनवाद पर बने वैनगंगा के पुल पर ट्रक और बस की आमने सामने की लगभग  4 बजे टक्कर हो गई। गनीमत रही कि ट्रक क्रमांक MP 19 HA 3795 छिंदवाड़ा से सिवनी की ओर मक्का लेकर जा रहा था। वही तेज रफ्तार SMT यात्री बस क्रमांक MP 41 P 1557 सिवनी से छिंदवाड़ा जा रही थी जो कि अनियंत्रित गति से वैनगंगा पर बने पुल पर ट्रक से जा टकराई जिसमें बस में सवार कुछ यात्रियों को मामूली चोटे आई है। टक्कर की तेज आवाज से सुन कर लखनवाड़ा पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर यात्रियों को को बस से निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया, ट्राफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *