Yogesh suryawanshi 27 जुलाई, शनिवार
सिवनी/बघराज : सिवनी बिकास खंड के ग्राम पंचायत नंदोरा के ग्राम बघराज में जो कि जिला मुख्यालय से महज 11 km NH 44 पर स्थित इस ग्राम में मजदूर वर्ग अधिकतर निवास करता है।लगभग दो दशक से यहाँ पेयजल की समस्या से बनी हुई थी।जिसका पिछले कार्यकाल में सिवनी बिधायक के कर कमलों द्वारा 31 लाख 55 हजार रुपये से नलजल योजना का भूमि पूजन किया गया था। जो कि पी एच ई के द्वारा ठेकेदार से पाईप लाइन घरघर नल कनेक्शन होना था।
एक माह पूर्व नलजल योजना को चालू किया गया पर पूरे ग्राम में पानी न मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है।साथ ही बिधायक प्रतिनिधि हरिगिरि गोस्वामी के द्वारा सी एम हेल्पलाइन में शिकायत की गई थी पर अभी भी कार्य अधूरा है।ग्राम पंचायत के उपसरपंच ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व बारिश में ट्रांसफार्मर गंगा में जा गिरा जिसके कारण अभी नलजल योजना बंद पड़ी है।साथ ही ठेकेदार के द्वारा चेम्बर बनाने के लिए जी गढ्ढे बनाये गए थे बो आज दिनाँक तक जस की तस पड़े हुए हैं।बारिश का पानी जमा हो गया है। जिससे ग्रामीणों को बीमारी फैलने का भय बना है।ग्रामीणों ने बताया कि पूरा कार्य ठेकेदार के द्वारा लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
इनका कहना है कि – बारिश के कारण ट्रांसफार्मर पोल सहित गंगा में जा गिरा था पोल सहित निकल कर बाहर किये हैं ठेकेदार को फिरसे लगाने के लिए बोला है। साथ ही चेम्बर का कार्य कल तक कर दिया जाएगा- नीतू नागेश्वर उपयंत्री पीएचई