Yogesh suryawanshi 05 मई,रविवार
सिवनी/नंदोरा : सिवनी बिकास खंड के लखनवाड़ा थाना क्षेत्र के
ग्राम पंचायत नंदोरा के जोवा टोला में एम डी शर्मा भैरोगंज निवासी का नंदोरा के खेत पर नीलगिरी के पेड़ की कटाई के बाद सूखे पत्तों को जलाने पर किसान योगेश सूर्यवंशी के लगे खेत पर बने कुआ में मोटर रोल पाईप, हरे आम के पेड़,लीड पर आग फेल गई। और पाईप मोटर कुआ पर गिर गए जिसकी शिकायत कृषि विभाग के उपसंचालक मोरिष नाथ व लखनवाड़ा थाना ओर राजस्व विभाग के हल्का पटवारी को दी गई शासन प्रशासन द्वारा लगातार नरवाई न जलाने की अपील की जा रही है ओर कुछ किसानों को तो इसका जुरबना भी देना पड़ेगा। फिर भी मानने को तैयार नही। देखना अब यह कि इन पर क्या कार्यवाही होती हैं और किसान खेत पर जले समानो का हरजाना मिलता है या नही।