दर्जनों किसान पहुँचे थाना
Yogesh suryawanshi,
सिवनी /कुरई : थाना क्षेत्र कुरई अंतर्गत किसानों के खेतों से मोटर चोरों को कुरई पुलिस ने पकड़ा जिनके पास से 2 HP की 25 मोटर बरामद हुई हैं कीमत लगभग 90 हजार रुपये की मोटर चोर इमरान खान पिता अमीर खान 33 वर्ष निवासी पिंडरई, मुकेश मर्सकोले पिता युवराज मर्सकोले 26 वर्ष निवासी जटामा,योगेश पिता युवराज मर्सकोले 24 वर्ष निवासी जटामा, आशीष अड़माचे पिता श्याम अड़माचे 19 वर्ष निवासी पिंडरई सभी शातिर चोर कुरई थाना क्षेत्र के है और मोटर की चोरी तिरोड़ी थाना के आसपास के खेतों से चोरी की थी,मोटर चोर की खबर लगते अपनी मोटर को लेकर थाना परिषर में जमा होने लगे। एक मैक्स वाहन में ला रहे थे। चोरी की मोटर को पुलिस ने पकडा जानकारी के लिए कुरई थाना प्रभारी को दोपहर में फोन पर जानकारी के लिए बात किये तो बोले कार्यवाही पूरी होने के पश्चात जानकारी दी जाएगी। शाम को फिर जानकारी के लिए बात की गई तो 4 आरोपितों के नाम बताए मैक्स वाहन के संबंध में बताया गया कि बो हमारे सूत्र थे।