

मालती डेहरिया और तरुणा परते की अनुपस्थिति पर उठे सवाल – चूक या सियासी रणनीति ?
Yogesh suryawanshi 09 अक्टूबर, गुरुवार
सिवनी/कुरई : शासकीय महाविद्यालय कुरई के आगामी भूमिपूजन समारोह से पहले ही राजनीति गर्मा गई है। कार्यक्रम के लिए जारी आमंत्रण पत्र में जिले के सांसद, विधायक, जनपद अध्यक्ष, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सहित कई जनप्रतिनिधियों के नाम शामिल हैं, लेकिन जिला पंचायत अध्यक्ष मालती डेहरिया और ग्राम पंचायत कुरई की सरपंच तरुणा परते का नाम सूची से गायब है।
यह चूक राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गई है। स्थानीय स्तर पर सवाल उठ रहे हैं कि यह कार्मिक लापरवाही है या सोची-समझी राजनीतिक रणनीति?
महिला संगठनों और समाजसेवियों ने इसे महिला जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा बताते हुए आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि जब सभी स्तर के नेताओं को आमंत्रण भेजा गया है, तो महिला प्रतिनिधियों को नजरअंदाज करना महिला सशक्तिकरण के दावों पर प्रश्नचिह्न है।
अब सबकी निगाहें आयोजक समिति पर टिकी हैं कि वे इस विवाद पर क्या स्पष्टीकरण देते हैं — क्योंकि यह केवल औपचारिक चूक नहीं, बल्कि सम्मान और प्रतिनिधित्व की भावना से जुड़ा मुद्दा बन गया है।
