filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0; brp_mask:0; brp_del_th:null; brp_del_sen:null; delta:null; module: photo;hw-remosaic: false;touch: (0.44166666, 0.5697917);sceneMode: 8;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;HdrStatus: off;albedo: ;confidence: ;motionLevel: 0;weatherinfo: null;temperature: 40;

रमली पंचायत में आयोजित हुआ निक्षय स्वास्थ्य शिविर

Yogesh suryawanshi 13 मार्च,गुरुवार

कुरई/रमली  :  खंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निदेर्शानुसार ग्राम पंचायत रमली, खवासा, मोंहगांव यादव, टुरिया मे निक्षय शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान निक्षय शिविर फूड बास्केट आयुष्मान आरोग्य मंदिर रमली में 40 मरीजों की जांच की गई। शिविर में बीपी शुगर एक्स-रे की जांच की गई। इस दौरान सीएचओ रितु बिसेन ने बताया कि राष्ट्रीय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 100 दिवसीय आयोजन के तहत टेस्ट एक्स-रे कैंप किए गए जिसमें शराब पीने वाले ईट भट्टो में काम करने वाले खांसी, वजन कम वाले लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान टीवी के मरीजों को चिन्हित किया गया। आपने आगे बताया गया कि मरीज को सरकारी अस्पताल में टीवी की जांच और स्वस्थ परीक्षण मुक्त में किया जावेगा।

विद्युत विभाग की मनमानी चरम पर

आज शिविर में बिजली बाधित होने की वजह से सभी मरीजों का इलाज नहीं हो सका। बताया जाता है कि आज बिजली दिन भर आंख मिचौली करते रही जिससे मरीज भी परेशान होते रहे। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली गुल हो जाने के कारण एक्सरे मशीन बंद रही जिसके चलते कई मरीजों को बेबस ही घर वापिस लौटना पड़ा। शेष मरीजों का उपचार आगामी शिविर में किया जायेगा।

लगभग 295 मरीजों का उपचार किया गया एवं तो मरीज को चिन्हित किया गया जिनका उपचार निशुल्क किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *