Yogesh suryawanshi 18 फरवरी,मंगलवार
सिवनी : जिले में बच्चों ने पढ़ाई के कौशल के साथ-साथ विज्ञान पर्यावरण और भूगोल के प्रति जागरूक और कौशल बढाने के लिए कक्षा 6 वीं से 12 वी में अध्ययनरत बच्चो के बीच विज्ञान प्रदर्शनी मॉडल प्रतियोगिता आयोजित कराई जाती है। इस वर्ष आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता में शासकीम माध्यमिक शाला भैरोगंज विकासखण्ड सिवनी में कक्षा 7 वीं में अध्ययनरत कु. प्रगति सनोडिया ने क्रमशः ब्लाक, एवं जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया और संभाग में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
तत्पश्चात इंदौर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी 52 जिलों को पछाड़कर कु.प्रगति सनोडिया ने राज्य प्रथम स्थान प्राप्त किया है जो हमारे पूरे सिवनी जिले के लिए गौरव और सम्मान की बात है।
छात्रा कु.प्रगति सनोडिया का हौसला बढ़ाने के लिए हमारे जिले की शिक्षा के प्रति विशेष रुचि रखने वाली कलेक्टर, माननीय सुश्री संस्कृति जैन के द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया एवं उज्जवल भविष्य की कायना की गयी साथ में मार्गदर्शी शिक्षक कु. दीपिका विश्वकर्मा और प्रधान पाठक श्रीमती सपना बरमैया की भी प्रशंसा एवं सराहना की गयी।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ नवनीत विजय, एडीएम, डिप्टी कलेक्टर, एसडीएम, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक, बीआरसी सिवनी सहित जिले के समस्त अधिकारी कर्मचारी गण का उपस्थित थे जिनके द्वारा भी प्रगति सनोडिया एवं शिक्षको को तालियां बजाकर सराहना की गयी।