Yogesh suryawanshi 20 जुलाई, शनिवार

सिवनी/गोपालगंज/हरहरपुर : आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मोहगांव के मूंग उपार्जन हरहरपुर शिवगंगा वेयर हाउस केंद्र में इन दिनों अपनी मूंग उपज की बिक्री को लेकर किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त है।प्रति दिन कोई न कोई अधिकारी के द्वारा किसानों को नए नए नियम को लेकर खरीदी केंद्र में उपज को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ता है,जिसको लेकर आज किसानों द्वारा किसान मोर्चा के महामंत्री शिव सनोडिया को अपनी परेशानी बताई जिसको लेकर शिव सनोडिया हरहरपुर स्थित वेयर हाउस में जाकर देखा तो मूंग का भंडार लगा हुआ है। और वेयर हाउस प्रांगड़ में 2 दर्जन से अधिक उपज लेकर ट्रेक्टर ट्राली खड़ी हुई है। खरीदी न होने की वजह किसानों ने बताया कि मूंग को आज आये अधिकारी द्वारा उपज को फेल कर दिया अधिकारी को शिव सनोडिया ने फोन पर बताया कि अच्छी उपज को फेल किया जा रहा है।भाजपा नेता बेनीराम चंद्रवंशी ने बताया कि बिधायक जी को जानकारी दे दी गई है,उन्होंने शीघ्र ही किसानों को अ रही समस्या का निदान करने की बात कही,जनपद सदस्य केशव चंद्रवंशी ने किसान मोर्चा के महामंत्री को प्रांगण में आ कर किसानों की समस्या से शीर्ष नेताओं को अवगत कराया साथ ही श्रीराम सनोडिया, कमलेश सनोडिया, अरुण साहू,गोकुल सनोडिया, रमेश सनोडिया, सहित दर्जनों किसान थे। जिसकी शिकायत सिवनी बिधायक को देना चाहे पर व्यस्तता के चलते फोन नही उठा पाए,फिर भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक दुवे को फोन पर ही किसानों को हो रही समस्या बताया तो जिलाध्यक्ष के द्वारा तत्काल जिला कलेक्टर से बात कर किसानों को अ रही समस्या का समाधान करने की बात कही।किसानों ने तत्काल समस्या का समाधान करने की बात कही।

इनका कहना है कि-7 जुलाई से खरीदी की जा रही है 31 जुलाई को खरीदी की अंतिम तारीख है बारिश को देखते हुए बाहर तुलाई कार्य नही किया जा सकता वेयर हाउस के अंदर ही उपज तुलाई का कार्य किया जा रहा है आज दिनाँक तक 3929 कुंटल की खरीदी 248 किसानों से की जा चुकी है-ख़िरीदी केंद्र प्रभारी-निर्मल बिसेन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed