Exif_JPEG_420

Yogesh suryawanshi 22 जून,शनिवार

Exif_JPEG_420

कुरई/खवासा/मोहगांव : जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रो के अंतर्गत दोन्दावानी, पिंडरई के समीप वैनगंगा में 19 व करतला धूमा में भी लगभग 28 मवेशियों के शव ओर 04 जुलाई2023 को अरी थाना में लगभग 09 मवेशियों की हत्यारो को आज दिनाँक तक नही पकड़ा गया है। नागरिकों में आक्रोशित है। वही आज कुरई खवासा मोहगांव में विरोध प्रदर्शन एवं आक्रोश रैली निकाली गई। 19 जून को धूमा ओर धनोरा,04 जुलाई 2023 को अरी थाना क्षेत्र में हुई गौवंश की हत्यारो को तत्काल पकड़ कर बुल्डोजर की कार्यवाही की जावे।जिल के प्रत्येक थाना क्षेत्र में वेरोक टोक चल रही गौहत्या व मांस को तत्काल रोका जाए जिला पुलिस प्रशासन कठोर कार्यवाही नही करता है तो सकल हिन्दू समाज संगठनात्मक उग्र आंदोलन करेगा जिसकी संपूण जवाबदेही सिवनी जिला प्रशासन की होगी।बजरंग दल के प्रांतीय संयोजक दिग्विजय सिंह राजपूत ने कुरई में आक्रोशित रैली को संबिधित करते हुए पुलिस प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए बोला कि कुरई थाना क्षेत्र में प्रति दिन गाय कट रही है जिसकी शिकायत पूर्व में भी की जा चुकी है।जो घटना घटित हुई जिसकी सकल हिन्दू समाज आक्रोशित एवं निदनीय है।उन्होंने आगे कहा कि गौवंश हत्यारो को फाँसी की सजा बुलडोजर से मकान ध्वस्त ओर रासुका की धारा पकड़े वाहन को राजसात की कार्यवाही की जाए।इस दौरान धीरेंद्र जायसवाल,जागेश्वर पांडे, राकेश सनोडिया,शुभम अग्रवाल, मनीष खंडेलवाल, संदीप अवधिया गर्वित खंडेलवाल ,जीतू यादव, प्रकाश अग्रवाल ,अतुल चंदोरे, देवेंद्र राहंगडाले, रंजीत पारधी,विशाल राय, सोनू भाटिया,ओम जायसवाल,यश कुमार,नरेश चैरसिया,सुरेंद्र सिंह सिसोदिया,गौरव अग्रवाल,नटवर अग्रवाल,गोविंद गुप्ता, सुनील गेडाम , सेजू डेहरवाल ,सहित बड़ी संख्या में सकल हिन्दू समाज ने विरोध प्रदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed