Yogesh suryawanshi 07 मई, मंगलबार
सिवनी/कुरई : जिले में सिवनी सहित कुरई,मोहगांव, बादलपार सहित अन्य ग्रामो में दोपहर में तेज हवा आंधी तूफान के साथ हुई बारिश सुवह से उमस भरी गर्मी चिलचिलाती धूप के साथ ही अचानक मौसम बदला और तेज गर्जना आंधी तूफान के साथ ही हुई बारिश। जानकारी के मुताबिक बादलपार में इतना तेज तूफान जैसा बवंडर चक्रवात आ गया हो। तेज हवाओ के साथ ही जोरदार बारिश हुई।