किसानों को सता रही फसल की चिंता, नालों की सफाई नहीं होने पर नागरिकों ने जताई नाराज़गी

Yogesh suryawanshi 06 अक्टूबर, सोमवार

सिवनी : मुख्यालय सहित जिले में लगातार हो रही तेज बारिश ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। रविवार की तरह सोमवार को भी सुबह करीब 10 बजे से शुरू हुई मूसलाधार वर्षा ने नगर को बेहाल कर दिया।

 

सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र तिलक वार्ड रहा, जहां लड़ैया मोहल्ले में कमर तक जलभराव हो गया। बारिश का पानी घरों में घुस जाने से लोगों की गृहस्थी का सामान खराब हो गया। नागरिकों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

 

रुक-रुककर हो रही आफत की वर्षा ने नगर के कई निचले इलाकों को जलमग्न कर दिया। स्थानीय निवासियों ने नगर पालिका प्रशासन पर नालों की सफाई समय पर न करवाने का आरोप लगाया। नागरिकों का कहना है कि यदि नालों की नियमित सफाई की गई होती, तो इतनी बड़ी समस्या उत्पन्न नहीं होती।

 

इधर लगातार वर्षा से खेतों में भी पानी भर गया है। क्षेत्र में बोई गई मक्का और धान की फसलों को भारी नुकसान होने की आशंका है। किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें साफ झलक रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *