Yogesh suryawanshi 28 जनवरी, मंगलवार
सिवनी/बमोंडी: कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बमोडी में सड़क दुर्घटना में राजकुमार यादव पिता बुधूआ यादव उम्र 50 निवासी भंडारपुर थाना लखनवाड़ा जो कि सिवनी से अपने गांव भंडारपुर अपनी बाईक क्रमांक MP 22 SA 2517 से जा रहे थे, पीछे से तेज रफ्तार कार क्रमांक MP 50 C 1773 ने जोरदार टक्टर मारी जिससे राजकुमार यादव की मृत्यु हो गई है। आरोपी वाहन चालक व वाहन को लखनवाड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।