
ग्रामीणों ने पथ संचालन पर किया पुष्प वर्षा
Yogesh suryawanshi 08 अक्टूबर, बुधवार
सिवनी/मोहगांव (सड़क) : जिले के खंड गोपालगंज के मंडल मोहगांव में आज दिनांक 08 अक्टूबर 2025, बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का शताब्दी वर्ष एवं विजयादशमी उत्सव श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन माता दिवाला मंदिर परिसर में किया गया।
कार्यक्रम में प्रांत धर्म जागरण संयोजक राघवेंद्र जी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे, जिन्होंने संघ के 100 वर्षों के गौरवशाली इतिहास तथा पंच परिवर्तन के विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि के रूप में नरेंद्र जी (खंड संचालक) भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर खंड, उपखंड एवं मंडल के सभी दायित्वन कार्यकर्ताओं ने एकत्रीकरण, संचलन और शस्त्र पूजन किया। सभी स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश और अनुशासन का परिचय देते हुए उत्सव को सफल बनाया।
कार्यक्रम के आयोजन में प्रमुख भूमिका निभाने वाले पदाधिकारी:
जगदीश प्रसाद सूर्यवंशी – मंडल प्रमुख
सागर परधी – मंडल कार्यवाहक
मंडल मोहगांव (सड़क)
उत्सव में शामिल सभी स्वयंसेवकों ने मिलकर संघ की परंपरा और अनुशासन का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
