Yogesh suryawanshu 21 जून,शुक्रवार
सिवनी/गोपालगंज/सुकतरा : जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रो के अंतर्गत दोन्दावनी पिंडरई के समीप वैनगंगा में 19 व करतला धूमा में भी लगभग 28 मवेशियों के शव ओर 04 जुलाई2023 को अरी थाना में लगभग 09 मवेशियों की हत्यारो को आज दिनाँक तक नही पकड़ा गया है। नागरिकों में आक्रोशित है। वही आज गोपालगंज चौकी पहुँच कर थाना प्रभारी एवं सुकतरा में कुरई तशीलदार को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन ज्ञापन में 19 जून को धूमा ओर धनोरा,04 जुलाई 2023 को अरी थाना क्षेत्र में हुई गौवंश की हत्यारो को तत्काल पकड़ कर बुल्डोजर की कार्यवाही की जावे।जिल के प्रत्येक थाना क्षेत्र में वेरोक टोक चल रही गौहत्या व मांस को तत्काल रोका जाए जिला पुलिस प्रशासन कठोर कार्यवाही नही करता है तो सकल हिन्दू समाज संगठनात्मक उग्र आंदोलन करेगा जिसकी संपूण जवाबदेही सिवनी जिला प्रशासन की होगी।वेनीराम चंद्रवंशी, दुर्गेश चक्रवर्ती, राजेश अबधिया, रंजीत पारधी,देवेंद्र राहंगडाले, नरेश चौरसिया, श्याम पटले,दीपक अबधिया, सुमित अबधिया, रविशंकर साहू,अशोक चंद्रवंशी, पप्पू चौधरी,सरजू चंद्रवंशी, राकेश साहू,शरद सूर्यवंशी, हितेश सूर्यवंशी, योगेश चक्रवर्ती, पप्पू चंद्रवंशी, संतोष विश्वकर्मा, शिवदयाल बामनिया,हरिगिरि गोस्वामी,श्रीराम सनोडिया, राकेश साहू सहित बड़ी संख्या में सकल हिन्दू समाज ने ज्ञापन सौंपा।