Yogesh suryawanshi 06 जून, गुरुवार
सिवनी/गोपालगंज : जिला मुख्यालय से महज 8 कि मी की दूरी पर स्थित NH 44 पर गंगा घाट मंशा पूर्ण हनुमान धाम गोपालगंज में नौतपा 25 मई से 06 जून तक संत बालयोगी दादा द्वारा तपती धूप में रमाई धुनी क्षेत्र की खुशहाली जन कल्याण के लिए कठिन तप साधना की आज गंगा दशहरा पर मंशा पूर्ण हनुमान मंदिर के तत्वाधान में भंडारा प्रसाद का वितरण किया गया।