Yogesh suryawanshi 02 मार्च, रविवार
सिवनी/कुरई : जिले में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। रेत चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है।खाबासा वन सामान्य परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पिपरिया R 211 वावानथड़ी नदी में से जो कि खाबासा सामान्य से रेत माफियाओं द्वारा रेत चोरी कर महंगे दामों में टैक्टर से बेची जाती है। नदी से रेत चोरी की खबर मिलते ही खाबासा सामान्य के द्वारा अवैध रेत का परिवहन करते टेक्टर क्रमांक MP 22 AA 5018 ड्राइवर गोविंद रामप्रसाद गुप्ता
जो कि पंकज श्रीवास्तव के नाम से रजिस्टर्ड हैं। बगैर नंबर का टेक्टर ट्राली है जो 02 मार्च 8:30 बजे अवैध रेत का परिवहन करते टेक्टर को जप्त कर पंचनामा कार्यवाही कर खाबासा वन सामान्य के कैंपस में खड़ा किया गया।
देखना अब यह है कि वन विभाग की रेत माफियाओं पर क्या कार्यवाही होती है,जिससे आगे रेत चोरी रुक सके।