Yogesh suryawanshi 25 जनवरी
सिवनी : 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह के अवसर पर भोपाल में आयोजित हुए कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सिवनी क्षितिज सिंघल को महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल के हस्ते पुरस्कृत हुए। कलेक्टर क्षितिज सिंघल को यह पुरूस्कार विधानसभा निर्वाचन 2023 में संपूर्ण प्रदेश में मतदान प्रतिशत में जिले के अग्रणी होने तथा उत्कृष्ट समग्र निर्वाचन कार्यों के लिए प्रदान किया गया। सिवनी कलेक्टर क्षितिज सिंघल को महामहिम राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल के हस्ते पुरस्कृत होने समूचे जिला सिवनी में हर्ष व्याप्त है।