Yogesh suryawanshi 09 अप्रैल,मंगलवार
सिवनी/छपारा : मोनू राकेशिया नवभारत समाचार के व्यूरो के बड़े भाई शिवकुमार राकेशिया (पटवारी जी) आज जबलपुर उपचार के दौरान अचानक ह्र्दयगति रुक जाने के कारण निधन हो गया, जिनका अंतिम संस्कार 10 अप्रैल बुधवार सुबह 10 बजे बार्ड क्रमांक 3 ललमटिया छपारा स्थित मोक्ष धाम में किया जाएगा।