रफ्तार का कहर
Yogesh suryawanshi 11 मार्च, मंगलवार
सिवनी : कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत छिंदवाडा चौक पर स्थित नरेंद्र किराना में सोमवार को लगभग 5 बजे एक तेज रफ्तार सीडी डीलक्स मोटर साईकिल लापरवाही पूर्वक चलाते छिंदवाडा से मठ मंदिर की ओर जाते समय मेरी दुकान के सीधे अन्दर घुस गया जिससे काउंटर टेबल मेरे पेट में लगा है, तथा दाहिने हाथ की उंगलियों में चोट लगी है, तथा फ्रीजर, इलेक्ट्रानिक तराजू, काउंटर टेबल, शोकेश के कांच की क्षति हुई है। मोटर साईकिल का नम्बर देखा मोटर साईकिल सीडी डिलक्स MH-31-BV-5231 है । चालक का नाम पूछने पर अपना नाम किशोर तिडगाम निवासी ग्राम अगरवाडा आष्टा थाना बरघाट का रहने वाला बताया इसी व्यक्ति ने अपनी मोटर साईकिल तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक चलाकर मेरी दुकान में घुसने से मुझे चोटें आई तथा उक्त सामान की क्षति हुई है। समीप ही दुकानदार शिव सनोदिया,रवि चंद्रवंशी ने दुकान से बाइक को बाहर निकाला एवं लापरवाह बाईक सवार को कोतवाली थाना पहुंचाया एफ आई आर दर्ज कराई एवं दुकानदार को अस्पताल उपचार कर घर पहुंचाया। दुकानदार ने उचित कार्यवाही कर नुकसानी की मांग की।