जिला अध्यक्ष शरद दुबे की अनुशंसा पर हुई नियुक्ति, क्षेत्र में हर्ष का माहौल
सिवनी/कुरई :
श्रमजीवी पत्रकार परिषद कुरई विकासखंड के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी पुनः वरिष्ठ पत्रकार बिहारीलाल सोनी को सौंपी गई है। यह निर्णय परिषद के जिला अध्यक्ष शरद दुबे की अनुशंसा पर लिया गया।
श्री सोनी लंबे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहकर जनसमस्याओं को मुखरता से उठाते रहे हैं। उनकी निष्पक्ष पत्रकारिता और सामाजिक सरोकारों को देखते हुए परिषद ने एक बार फिर उन्हें अध्यक्ष पद की कमान सौंपी है।
अध्यक्ष चुने जाने के बाद श्री सोनी ने कहा कि पत्रकार परिषद का उद्देश्य क्षेत्र के पत्रकारों की समस्याओं का निराकरण कर उन्हें संगठित मंच उपलब्ध कराना है। साथ ही जनहित के मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाना और शासन-प्रशासन तक पहुँचाना उनकी प्राथमिकता रहेगी।
उनके अध्यक्ष चुने जाने की सूचना मिलते ही इष्टमित्रों, शुभचिंतकों और परिजनों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
