
Yogesh suryawanshi 31 अक्टूबर, शुकवार
कुरई (सिवनी) : मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार परिषद इकाई कुरई द्वारा मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री श्री मोहन यादव के नाम एक ज्ञापन शुक्रवार को नायब तहसीलदार दामोदर दुबे कुरई को सौंपा गया। ज्ञापन में पत्रकारों को सुरक्षा प्रदान करने एवं बिना जांच के झूठे प्रकरणों में फंसाए जाने पर रोक लगाने की मांग की गई है।
जिला अध्यक्ष शरद दुबे की अनुशंसा पर ब्लॉक अध्यक्ष बिहारी लाल सोनी की उपस्थिति में परिषद के मीडिया प्रभारी योगेश सूर्यवंशी ने बताया कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में कार्यरत पत्रकार अनेक चुनौतियों के बीच जनसमस्याओं को शासन-प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं। इसके बावजूद कई बार पत्रकारों पर हमले होते हैं या बिना निष्पक्ष जांच के झूठे प्रकरण दर्ज किए जाते हैं, जिससे उनका मनोबल गिरता है और लोकतंत्र की नींव कमजोर होती है।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि हाल ही में सिवनी कोतवाली पुलिस द्वारा दर्ज अपराध क्रमांक 899/2025 में दैनिक सिवनी न्यूज़ के संपादक अजय ठाकरे को भी आरोपी बनाया गया है, जबकि वे केवल समाचार कवरेज के लिए घटनास्थल पर मौजूद थे। परिषद ने इसे निंदनीय बताते हुए कहा कि पुलिस द्वारा उनके निवास पर गिरफ्तारी की कार्रवाई अत्यंत अनुचित है।
परिषद ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि पत्रकारों के विरुद्ध किसी भी शिकायत की जांच पहले राजपत्रित अधिकारी से कराई जाए, प्रदेश में ‘पत्रकार सुरक्षा कानून’ लागू किया जाए, तथा बिना जांच के पत्रकारों पर एफआईआर दर्ज करने पर रोक लगाई जाए। साथ ही श्री अजय ठाकरे के प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर उनके एवं उनके परिवार को किसी भी प्रकार की पुलिसिया कार्रवाई से संरक्षण प्रदान करने की मांग की गई है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान परिषद के पदाधिकारी एवं स्थानीय पत्रकार देवाजी झरिया,महेश भेरम, अखिलेश सोनी, महेंद्र विश्वकर्मा, जयदेव सींगोंरे , रविन्द्र विश्वकर्मा, अखिलेश डहरवाल, सुधीर बामने की उपस्थित में ज्ञापन सौंपा गया।
