Yogesh suryawanshi 23 अप्रेल,मंगलवार

सिवनी/लखनवाड़ा : लखनवाड़ा थाना प्रभारी सी के सिरामे व स्टाफ के तत्वाधान में श्री हनुमानजी का

जन्मोत्सव पर लखनवाड़ा घाट पर हनुमान मंदिर में हनुमान जी का जल,दूध से अभिषेक हवन पूजन के पश्चयत आरती प्रसाद बितरण के बाद महाप्रसाद भंडारा बितरण किया गया।मुख्य यजमान लखनवाड़ा थाना प्रभारी सी के सिरामे सहित बम्हनी पूर्व सरपंच बलराम चंद्रवंशी, ओमकार चंद्रवंशी,बामनिया जी, बैधनाथ फेक्ट्री हेमेंद्र दत्त,SI प्रमोद भारद्वाज, रफीक खान, श्रीमति कोमल टोप्पो,ASI बी एल डहेरिया, नानकराम पाल, हरिओम भारद्वाज,सुक्कू लाल डहेरिया,प्रधानआरक्षक राजेश,योगेंद्र,आत्माराम,रामलाल,मोहन पाल, ललित शर्मा, शिवदीप, नीरज दुबे, ललित पाल,मिथलेश,प्रियंका,रामवती सहित समस्त स्टाफ व ग्रामीणजनों की उपस्तिथि में हनुमानजी का जन्मोत्सव मनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed