Yogesh suryawanshi 19 मार्च मंगलवार

सिवनी/लखनवाड़ा : लखनवाड़ा थाना क्षेत्र के गोपालगंज निवासी रानू साहू ने लगाए गम्भीर आरोप, लखनवाड़ा थाना में पदस्थ एस आई प्रमोद भारद्वाज जिला सिवनी जो कि 12-3-2024 को निर्वाचन आयोग की प्रशिक्षण जिला पंचायत कार्यालय सिवनी में किया गया था। जिसमें प्रमोद भारद्वाज सब इंस्पेक्टर थाना लखनवाड़ा को भी जाना था। लेकिन वे नहीं गये और वहां पर किसी दूसरे के माध्यम से अपनी उपस्थिति के फर्जी हस्ताक्षर करवा दिये गये हैं। और दिन भर लखनवाड़ा थाना में बैठकर समय व्यतीत करते रहे और रोजनामचे में ट्रेनिंग में जाना और वापसी भी दर्शा दिये है ।
जो कि सी०. सी०टी०वी० फुटेज लखनवाड़ा थाना में एवं निर्वाचन आयोग की ट्रेनिंग जो कि जिला पंचायत कार्यालय में हुई थी। उस सी०सी०टी०वी० फुटेज में भी आप देख सकते हैं।
कोई आम आदमी या कर्मचारी बात करना चाहता है तो एस आई प्रमोद भारद्वाज अपने आप को पुलिस अधीक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलाथ का भी करीबी बताता है और कहता है कि पुलिस अधीक्षक को तो मैं सलाह देता हूं मैं जिसको चाहूंगा थाने में वही रहेगा, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता ।

पूर्व में इन्हें लखनवाड़ा थाना से हटा दिया गया था लेकिन जुगाड़ जमाकर ये पुनः लखनवाड़ा थाना में आ गये हैं और इनके साथी हरिओम भरद्वाज जिनका भी ट्रांसफर हो चुका था उन्हें भी अधीक्षक को बोलकर मैंने हरिओम भरद्वाज को थाना लखनवाड़ा में ला लिया। दोनों की मिलीभगत से दारू ठेकेदार इनका रिश्तेदार है इसीलिए लोक सभा चुनाव में दारू सप्लाई कराने में इनकी अह्म भूमिका लखनवाड़ा क्षेत्र में रहेगी जब से ये लखनवाड़ा थाना में आये हैं तब से सट्टा, जुआ अवैध शराब का धन्धा जबरदस्त तरीके से फलफूल रहा है।
अतः  जांच कर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए।

इनका कहना है कि-सारे आरोप निराधार है एस आई प्रमोद भारद्वाज लखनवाड़ा थाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed