Yogesh suryawanshi 28 नवम्बर, गुरुवार
सिवनी : कोतवाली थाना क्षेत्र के नागपुर मार्ग पर छिंदवाड़ा चौक में बस का इंतजार कर रहे यात्रियों में एक बुजुर्ग उनका नाती और बुजुर्ग महिलाओं से सिंध प्लाइवुड दुकानदार ने कि मारपीठ कोतवाली पुलिस ने मामला किया दर्ज। लखनवाड़ा थाना कारीरात निवासी किसान योगेश योगी ने कोतवाली में शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि गुरूवार 28 नबम्वर कि दोपहर लगभग 1 बजे मैं अपने चाचा रामनाथ जावरे, पिता जुगलकिशोर जावरे, मां सुमित्रा जावरे एवं चाची शिकुमारी जावरे के
साथ मेरी बहन रंजिता शिव के घर तिरोडी जाने के लिए छिंदवाडा चौक में नागपुर रोड के किनारे खडे होकर
बस का इंतजार कर रहे थे कि नागपुर रोड में स्थित सिंध प्लाईबोर्ड की दुकान के संचालक अतुल फुलवानी हमसे कहने लगा कि मेरी दुकान के सामने सामान रखकर क्यों खडे हो कहकर हमें गंदी गंदी गालीयां देने लगा। मैनें कहा कि बस आने पर चले जायेंगे। गालीया क्यों दे रहे हो तो मेरे इतना कहते ही अतुल फुलवानी ने मुझे हाथ मुक्के से मारपीट किया और नीचे गिरा दिया और अतुल फुलवानी के साथी ने मुझे लात घूंसो से
मारपीट किया। जब मुझे बचाने के लिये मेरे चाचा रामनाथ जावरे आये तो अतुल फुलवानी ने उन्हे भी धकेल कर गिरा दिया।ओर बुजुर्ग महिलाओं को भी धक्का मुक्की किया। इतने में सीमेंट दुकान वाले कपिल सनोडिया ने आकर बीच बचाव किया। और दोनो ने हमे जान से खतम कर देने की धमकी भी दी।
साथ ही ट्राफिक पुलिस के छत्रपाल बघेल छिंदवाड़ा चौक पर ट्राफिक व्यवस्था कर रहे थे उनको को भी अपशब्द बोला यहां बस खड़ी करता है और वहां खड़े रह कर हाथ हिलाते रहता है जिसकी जानकारी संबंधित अधिकारी एवं कोतवाली थाना प्रभारी को उपस्थित होकर बताई कि दुकानदार द्वारा मुझे भी अपशब्द बोला एवं यात्रियों के साथ मारपीट करने लगा।
कोतवाली पुलिस ने
प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया है।