अन्नपूर्णा महोत्सव
Yogesh suryawanshi 11 नवम्बर, सोमवार
सिवनी/सिलादेही : जिला मुख्यालय से NH 44 नागपुर रोड पर स्थित ग्राम सीलादेही की रमणिक पहाड़ियों पर विराजमान माता वैष्णो देवी धाम में इन दिनों मां अन्नपूर्णा देवी के दर्शन करने बड़ी संख्या में शहर व गांव से श्रद्धालुजन पहुंच रहे हैं।
नितिन सक्सेना एवम संजय अग्रवाल ने सह परिवार 56 भोग लगाया, जो भी श्रद्धालु 56 भोग अर्पित के सकते हैं।
विगत कई वर्षों से बंजर पड़ी इस पहाड़ी पर समिति द्वारा लगाए गए पौधे वृक्ष बन चुके है और धीरे-धीरे यह क्षेत्र रमणिक, धार्मिक, पर्यटन तीर्थ स्थल में तब्दील हो रहा है। 10 नवंबर आंवला नवमीं के विशेष अवसर पर इस तीर्थ स्थल में महिलाओं द्वारा की जाने वाली पूजा के लिए समिति द्वारा विशेष व्यवस्थाएं की गई थी। जहां प्रकांड पंडितों की उपस्थिति में मंत्रोच्चार के साथ पूजन का अवसर सभी श्रद्धालुओं को प्राप्त हुआ।
मां
वैष्णो देवी धाम समिति के तत्वाधान में कार्तिक पूर्णिमा 15 नवंबर शुक्रवार को मां अन्नपुर्णा महोत्सव मनाया जा रहा है। इस अवसर पर लगने वाले मेले के साथ होगा। जहां मां अन्नपूर्णा को श्रद्धालुओं द्वारा उपलब्ध कराए गए 56 भोग अर्पित किए जाएंगे। ज्ञात रहे कि इसी दिन विशाल मेला भी इस तीर्थ स्थल पर लगता है। भजन संध्या दोपहर 12 बजे से 7 बजे तक समिति ने अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर धर्मलाभ लेने की अपील की।