Yogesh suryawanshi 07 दिसम्बर,शनिवार

 

सिवनी : सी “हम होंगे कामयाब”पखवाड़ा के अंतर्गत पॉलिटेक्निक कॉलेज, ग्लोबल कॉलेज, आईटीआई कॉलेज मै समकारात्मक मर्दानगी एवं लैंगिक समानता विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें महाविद्यालय की छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में श्री प्रदीप वाल्मीकि (डीएसपी) श्रीमती राजेश्वरी दुबे (केस वर्कर विधि), श्रीमती सोनल सक्सेना (केस वर्कर सोशल), श्रीमती चंद्रकांता भलावी (सुपरवाइजर), महिला थाना से रजनी राहंगडाले( एस आई), अभिराज सिंह ( हेड कांस्टेबल) एवं महाविद्यालय की प्राध्यापक तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। छात्र-छात्राओं को और स्टाफ सेंटर कार्य प्रणाली महिलाओं के विभिन्न कानून तथा पुलिस की भूमिका के बारे में जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *