डुंडा सिवनी थाना क्षेत्र मे अपराधियों के हौसले बुलंद अपराधियों में पुलिस का भय नहीं,
कुर्मी क्षत्रिय समाज जिला सेवानी ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन,
Yogesh suryawanshi 27
दिसम्बर, शुकवार
सिवनी/डुंडा सिवनी : जिले के डुंडासिवनी थाने क्षेत्र अंतर्गत मंडला रोड पर स्थित शराब दुकान के पास पर बीती रात्रि शराब पीने के दौरान दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर बाद विवाद हो गया। कुछ ही समय में विवाद ने हिंसक रूप ले लिया ओर चाकूबाजी तक पहुंच गया, इस चाकू बाजी में मुंगवानी निवासी मनीष सनोडिया की मौत हो गई, जबकि एक अन्य संगई निवासी सूरज उईके गंभीर रूप से घायल को जिला अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती किया गया।
कुर्मी क्षत्रिय समाज जिला सिवनी ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा जिसमें जिले में बढ़ते आपराधिक गतिविधियों गुंडा प्रवृत्ति हथियार लेकर घूमने वालों आपराधिक प्रवृत्ति अंकुश लगाने की बात कही साथ ही शराब व्यापारियों द्वारा शराब दुकान के आस पास खुले में शराब परोशी जाती हैं भीड़ न लगाई जाए ओर सभी अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ कर कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग की नगर में लगातार लड़ाई झगड़े बढ़ रहे हैं। शराब व्यापारियों को निर्देशित कर ऐसे क्षेत्रों पर बैठने बालों पर की कार्यवाही की मांग जिसमें शिव सिनोदिया, पदम सनोदिया, राकेश सनोदिया, गोपाल सनोदिया, अनिल सनोदिया सहित समस्त कुर्मी क्षत्रिय समाज की उपस्थिति में ज्ञापन सौंपा गया।